PM Modi South Korea Visit : South Korea में Modi Seoul Peace Prize से होंगे सम्मानित |वनइंडिया हिंदी

2019-02-21 74

PM Modi South Korea Visit : Modi to Receive Seoul Peace Prize. Prime Minister Narendra Modi arrived here Thursday on a two-day visit to strengthen India’s strategic ties with South Korea and seek to enhance bilateral cooperation in diverse areas, including trade and investment. Ahead of his visit, the prime minister described South Korea as an important partner for India’s key initiatives such as ‘Make in India’, and said as fellow democracies the two countries share values and vision for regional and global peace.

दक्षिण कोरिया की यात्रा पर PM मोदी, सियोल शांति पुरस्कार से होंगे सम्मानित | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार तड़के अपनी दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत शानदार तरीके से किया गया, भारतीय समुदाय के लोगों ने भी वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा उनका अभिनंदन किया. PM मोदी बुधवार रात को ही भारत से सियोल के लिए रवाना हुए थे. यहां प्रधानमंत्री दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, इसके अलावा वह स्थानीय उद्योगपतियों और वहां पर भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

#PMModi #SouthKorea #SeoulPeacePrize